ब्रैगज़िट समझौता रद्द होने पर अविश्वास का प्रस्ताव ला सकती है लेबर पार्टी

लैस्टर (इंग्लैंड), 3 दिसम्बर (सुखजिन्द्र सिंह ढड्डे): बर्तानिया की संसद में विरोधी पक्ष लेबर पार्टी ने प्रधानमंत्री थैरेसा मे पर दबाव बनाते हुए रविवार को कहा कि यदि संसद 11 दिसम्बर को ब्रैगज़िट समझौता रद्द करती है तो वह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। थैरेसा अपनी सरकार व यूरोपीय संघ के बीच पिछले माह हुए समझौते व ब्रिटेन के सांसदों को मनाने में जुटी हुई है। यदि यह समझौता रद्द होता है तो संकट के हालात पैदा हो सकते हैं। लेबर ब्रैगज़िट प्रवक्ता केयर स्टारमर ने कहा कि यदि संसद ब्रैगज़िट समझौता रद्द करती है तो लेबर पार्टी सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। स्टारमर ने कहा, यदि बातचीत के दो वर्ष बाद इस महत्वपूर्ण विषय पर वह वोटिंग में हार जाती हैं तो यह ठीक है कि आम चुनाव होने चाहिएं।