नन्ही छां और पीटीसी पंजाब के कार्यक्रम सृजनहारी का अवार्ड शो आज मोहाली में

जालन्धर, 15 दिसम्बर (अ.स.) : नन्ही छां पंजाब चैरीटेबल ट्रस्ट और पीटीसी के संयुक्त प्रयास से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान डालने वाली महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मंच ‘सृजनहारी’ में पूरी दुनिया को संघर्षशील परिश्रम से झिंझोड़ने और अपनी सफलता की कहानियों के साथ प्रेरणा देने का शानदार क्रम शुरू किया गया था। इस क्रमवार सिलसिले के 25 धारावाहिकों में अलग-अलग क्षेत्र में नाम कमाने वाली 39 महिलाओं को पूरी दुनिया के रू-ब-रू होने का मौका मिला था। ‘सृजनहारी’ की शोभा बढ़ाने वाली इन सृजनहारियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने के लिए लाईव अवार्ड शो बारे जानकारी देते हुए कार्यक्रम के प्रोड्यूसर श्रीमती चंचल कोशिक ने बताया कि 16 दिसम्बर की शाम को मोहाली के जे.एल.पी.एल. ग्राऊंड में होने वाले इस अवार्ड शो में बहुत सासी राजनीतिक और कला से संबंधित शक्तियां पहुंच रही हैं। पीटीसी नैटवर्क के एम.डी. और प्रैज़ीडैंट श्री रविन्द्र नारायण ने बताया कि सृजनहारी को पूरी दुनिया के सामने लेकर आना ‘नन्ही छां’ की संस्थापक और केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की विचारधारा थी।