सज्जन कुमार की अपील जल्द से जल्द खारिज करवाने पर देना चाहिए ज़ोर - फूलका

नई दिल्ली, 20 दिसंबर - 1984 के सिख कत्लेआम से जुड़े मामले के वकील एचएस फूलका ने कहा कि उन्होंने पीड़ितों को सुझाव दिया है कि वह सुप्रीम कोर्ट में न जायें, क्योंकि यदि दोनों पार्टियां अपील करती हैं तो कोर्ट विस्तार से सुनवाई करेगा। उन्होंने कहा कि इसकी बजाय हमें सज्जन कुमार की अपील को जल्द से जल्द खारिज करवाने पर ज़ोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ताउम्र कैद की सजा से सजा-ए-मौत बेहतर है।