लोकसभा सीटों की संख्या तय करने का कार्य संसदीय बोर्ड का : मलिक

होशियारपुर, 27 दिसम्बर (नरेन्द्र मोहन शर्मा): भारतीय जनता पार्टी के प्रान्तीय प्रधान श्वेत मलिक ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनावों में अकाली-भाजपा गठबंधन पंजाब की सभी 13 सीटें जीतकर कांग्रेस का सफाया कर देगा। आज यहां कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने आए मलिक ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि गठबंधन अकाली दल के साष सीटों के लेन-देन सम्बन्धी पार्टी का संसदीय बोर्ड ही फैसला करेगा। मलिक ने बताया कि 3 जनवरी को पंजाब भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में गुरदासपुर में धन्यवाद रैली कर रही है क्योंकि उन्होंने पंजाब के सच्चे हितैषी होने का सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने पंजाबवासियों की वह मांगें पूरी की हैं, जिन पर कांग्रेस वर्षों से कब्ज़ा किए बैठी थी। इसके अतिरिक्त गुरु नानक देव जी के 550 वर्षीय प्रकाशोत्सव के अवसर पर सुल्तानपुर लोधी को विरासती शहर के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। उन्होंने भाजपा की आन्तरिक गुटबंदी संबंधी कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के महासचिव राकेश राठौर एवं पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद भी थे।