कुलदीप-जडेजा के झटकों से आस्ट्रेलिया पस्त

सिडनी, 5 जनवरी (वार्ता)  : भारतीय क्रिकेट टीम की जबरदस्त बल्लेबाज़ी के बाद कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव तथा लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा के झटकों से पस्त आस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को बारिश के कारण दिन की जल्द समाप्ति तक 236 रन जोड़कर अपने छह विकेट गंवा दिये। आस्ट्रेलियाई टीम अभी भारत के स्कोर से 386 रन पीछे है और उसके मात्र चार विकेट शेष हैं। चार मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना चुकी मेहमान टीम ने कल अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित कर दी थी और फिलहाल मैच पूरी तरह से उसके नियंत्रण में बना हुआ है। भारतीय गेंदबाज़ों में स्पिनरों का जलवा रहा जिन्होंने आस्ट्रेलिया की रन गति को कंट्रोल में रखा। चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप ने मैच में अपनी छाप छोड़ते हुये 24 ओवर की गेंदबाजी में 71 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट निकाले जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के बाद बेहतरीन गेंदबाजी भी की और 27.3 ओवर में 62 रन पर दो विकेट लिये। तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को 16 ओवर में 54 रन पर एक विकेट मिला जबकि जसप्रीत बुमराह ने 16 ओवर में 43 रन दिये लेकिन कोई विकेट नहीं निकाल सके। आस्ट्रेलिया के लिये मैच का तीसरा दिन काफी निराशाजनक रहा और केवल मार्कस हैरिस (79 रन) की अर्धशतकीय पारी खेल सके। बारिश के कारण मैच में समय से पहले स्टम्प्स कराना पड़ा, उस समय तक पीटर हैंड्सकोंब 28 रन और पैट कमिंस 25 रन बनाकर क्रीज़ पर थे। इससे पहले सुबह मेजबान टीम ने अपनी पारी की शुरूआत बिना किसी नुकसान के कल के 24 रन से आगे शुरू की थी। उसके नाबाद बल्लेबाज़ हैरिस ने 19 रन और उस्मान ख्वाजा ने पांच रन से पारी को आगे बढ़ाया और पहले विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की। जडेजा ने ख्वाजा को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराकर भारत को 22वें ओवर में पहला विकेट दिला दिया। ख्वाजा ने 71 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाकर 27 रन बनाये। ओपनर हैरिस ने 120 गेंदों में आठ चौके लगाकर 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और दिन के खेल की समाप्ति तक वह आस्ट्रेलियाई पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर साबित हुये। हैरिस को जडेजा ने बोल्ड कर मेजबान टीम का अहम विकेट निकाला। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने काफी जल्दी विकेट गंवाये और चायकाल तक 198 रन जोड़कर उसके पांच विकेट गिर गये। अच्छी शुरूआत के बाद आस्ट्रेलियाई टीम लय खो बैठी और मैच के आखिरी दो सत्रों में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह हावी रहे। शॉन मार्श आठ रन बनाकर जडेजा की गेंद पर अजिंक्या रहाणे को कैच दे बैठे जबकि शमी ने आस्ट्रेलिया के नये नंबर तीन बल्लेबाज़ मार्नस लाबुचांगे(38) को रहाणे के हाथों कैच कराया। लाबुचांगे ने 95 गेंदों में सात चौके लगाकर 38 रन बनाये जो दिन की दूसरी बड़ी पारी रही। इसके बाद पीटर हैंड्सकोंब और ट्रेविस हैड ने पांचवें विकेट के लिये 40 रन की साझेदारी कर बोर्ड पर कुछ रन जोड़े, लेकिन चायकाल से ठीक पहले कुलदीप ने अपनी गेंद पर हैड को कैच कर आस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।