पंजाब में तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का आपस में विलय

नई दिल्ली, 5 जनवरी (भाषा): सरकार ने तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों-पंजाब ग्रामीण बैंक, मालवा ग्रामीण बैंक और सतलज ग्रामीण बैंक को मिला कर एक क्षेत्रीय बैंक बना दिया है। पंजाब एवं सिंध बैंक ने शेयर बाज़ार बीएसई को एक सूचना में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि सरकार ने इन तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रवर्तक बैंकों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि इन बैंकों और इनके सेवा क्षेत्रों के लिए यह अधिक अच्छा होगा कि इनका आपस में विलय कर दिया जाए। शेयर बाज़ार को दी गई सूचना के अनुसार यह निर्णय एक जनवरी से प्रभावी हो गया है। इन बैंकों के प्रवर्तक बैंकों में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), पंजाब सरकार, पंजाब नैशनल बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं।