शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) और शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) के विलय पर अस्तित्व में आया शिरोमणि अकाली दल संयुक्त 

चंडीगढ़,17 मई - शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) और शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) के विलय के बाद आज संयुक्त बयान में शिरोमणि अकाली दल के सरप्रस्त जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा और प्रधान स. सुखदेव सिंह ढींडसा ने नए शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) का ऐलान कर दिया है और नए संगठनात्मक ढांचे का ऐलान जल्द ही कर दिया जायेगा। इस मीटिंग में अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल से स्पष्टीकरण मांगा गया कि वह बताए कि दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पास कोरोना काल और किसान संघर्ष के दौरान दान के तौर पर आई रकम का विवरण संबंधी श्वेत पत्र जारी करें जिससे देश दुनिया में बसी सिख कौम को पता लग सके कि दान के तौर पर आई रकम कौन से लोगों से कबूल की गई है, क्योंकि इस वक्त फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन जिसका नाम नवंबर 1984 के सिख हत्याकांड के साथ जुड़ा हुआ है से दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 12 करोड़ रुपए हासिल किये हैं। क्या बादल बताऐंगे कि कातिलों से दान के तौर पर पैसे लेना कितना वाजिब हैं।