वायु प्रदूषण घटाने के लिए 43 स्मार्ट शहरों में पंजाब के शहर भी शामिल

जालन्धर, 13 जनवरी (शिव शर्मा): केन्द्र सरकार द्वारा देशभर के 43 उन शहरों को राष्ट्रीय शुद्ध वायु कार्यक्रम में शामिल किया गया है जोकि स्मार्ट शहरों की सूची में भी शामिल किए गए थे। इनमें पंजाब के दो शहर लुधियाना व जालन्धर का वायु प्रदूषण घटाने की योजना में शामिल किया गया है। केन्द्र द्वारा कुछ दिन पहले पंजाब के दो शहरों सहित 102 शहरों में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम शुरू किया गया था जिसके तहत एक कार्य योजना बनाकर आगामी पांच वर्षों में इन शहरों के प्रदूषण को घटाने का काम करना है। मंत्रालय के मंत्री ने कुछ दिन पहले दिल्ली में इस बारे कार्यक्रम शुरू कर दिया था। बाकी शहरों की तरह लुधियाना व जालन्धर में वायु प्रदूषण ज्यादा पाया जा रहा है। लुधियाना को जहां औद्योगिक नगरी कहा जाता है और इससे वायु प्रदूषण में भी लगातार वृद्धि होती जा रही है जबकि जालन्धर कभी स्वच्छ वातावरण वाला शहर भी माना जाता था परंतु वायु प्रदूषण की मात्रा बढ़ने से केन्द्र ने भी चिंता जताई थी। देशभर के 102 शहर इस कार्यक्रम में शामिल किए गए हैं। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी इंजीनियर अरुण कक्कड़ ने इस योजना की पुष्टि करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण कैसे घटाना है, इसलिए केन्द्र ने उनके पास सभी रिपोर्टें मांगी हैं। वैसे अभी तक मिले निर्देशों में वायु प्रदूषण घटाने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे जिनमें कच्चे रास्तों को पक्का करना व जो खराब सड़कें हैं, उन्हें ठीक करवाना शामिल है। इसके अलावा इमारतों के मलबे व उस सामान पर नियंत्रण करना होगा जिसकी धूल उड़कर प्रदूषण फैलाती रही है। इंजीनियर कक्कड़ ने बताया कि इस कार्य योजना में अहम विभागों को शामिल किया जाएगा। पहले सारी रिपोर्ट केन्द्र को भेजी जाएगी और इस बारे कार्य योजना बनने के बाद इसे अमल में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इमारतों की धूल व अन्य कच्चे रास्तों से वायु प्रदूषण में वृद्धि होती है। वायु प्रदूषण को घटाने के लिए और भी कई कदम उठाए जाएंगे। उधर लुधियाना जैसे औद्योगिक शहर में वायु प्रदूषण से कई परेशान होते रहे हैं। वायु प्रदूषण की मात्रा बढ़ने से सांस के मरीज़ों की संख्या  में वृद्धि होती जाती है। जानकारी के अनुसार जिन शहरों में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है, उनमें 25 से 30 फीसदी के करीब वायु प्रदूषण घटाने का लक्ष्य रखा गया है। एक जानकारी के अनुसार केन्द्र के वातावरण मंत्रालय द्वारा जो शहर इस योजना के तहत शामिल किए गए हैं, उनमें दिल्ली के अलावा मुम्बई, नागपुर, नासिक व उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, वाराणसी भी शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के सात, मध्य प्रदेश व ओडिशा के 6-6 व राजस्थान, असम, आंध्र प्रदेश के पांच-पांच शहर शामिल किए गए हैं।
कैप्शन : एसएमजी 01 : लोगो।