राम रहीम की सुनवाई को लेकर पंजाब पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकेबन्दी

घनौर,17 जनवरी - (जादविन्दर सिंह जोगीपुर) - पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की अदालत द्वारा आज सजा सुनाए जाने वाले फैसले को मुख्य रखते हुए हरियाणा-पंजाब सीमा के साथ लगते इलाके को पंजाब पुलिस के जवानों की ओर से नाकेबंदी की गई है। थाना प्रमुख घनौर अमनपाल सिंह विर्क ने कहा कि डीएसपी अशोक कुमार के दिशा-निर्देशों के अनुसार हरियाणा-पंजाब सीमा और इलाके में स्थित डेरा सच्चा सौदा उलाना के आसपास पंजाब पुलिस के जवानों द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए है। दूसरी ओर सजा को देखते हुए डेरा प्रेमियों में कोई हलचल नहीं दिखाई दी जा रही।