सबरीमाला मामला : 2018 से अबतक पुलिस द्वारा 67,094 लोगों पर मामला दर्ज

तिरुवनंतपुरम,19 जनवरी - केरल पुलिस ने सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में रजस्वला आयु वर्ग (10-50 वर्ष) की महिलाओं के प्रवेश को लेकर प्रदर्शन करने वाले 67,094 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं। उच्चतम न्यायालय में दायर की जाने वाली रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इस संबंध में गिरफ्तार किये गये लोगों की सूची भी तैयार की है। रिपोर्ट में इस मामले को लेकर राज्य में की गयी हड़तालों की संख्या भी दर्ज है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सबरीमला मुद्दे पर प्रदर्शन के संबंध में 17 अक्टूबर 2018 से चार जनवरी 2019 तक विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों के 67,094 लोगों के खिलाफ 2012 मामले दर्ज किये हैं। इनमें सबरीमाला कर्म समिति समेत हिन्दू विचारधारा वाले संगठन शामिल हैं।