कांग्रेस विधायकों की बैठक में ज़ीरा को नहीं मिली बैठने की अनुमति

चंडीगढ़, 19 जनवरी (विक्रमजीत सिंह मान) : कांग्रेसी विधायक कुलबीर सिंह ज़ीरा की समास्याएं अभी समाप्त होती दिखाई नहीं दे रहीं। जहां ज़ीरा का निलम्बन रद्द करने को लेकर कांग्रेस द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया, वहीं कैप्टन मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा मालवा ज़ोन के विधायकों के साथ की गई बैठक में विधायक ज़ीरा को शामिल नहीं होने दिया गया, जबकि ज़ीरा आज की बैठक में शामिल होने के इरादे से पहुंचे हुए थे। सूत्रों के अनुसार यहां पंजाब भवन में हुई विधायकों की बैठक में ज़ीरा को बैठने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि पिछले कल विधायक  ज़ीरा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ सहित पंजाब मामलों के इंचार्ज आशा कुमारी को भी मिले थे, जिसके बाद आशा कुमारी ने भी जल्द सब ठीक होने का संकेत दिया था, परंतु आज ज़ीरा को बैठक में शामिल न होने देने के बाद मामला वहीं का वहीं दिखाई दे रहा है। दूसरी ओर इस मामले में जब पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि विधायक ज़ीरा के बारे कोई फैसला नहीं लिया जा सकता परंतु उन्होंन मुख्यमंत्री को बैठक के बाद अपने हलके की समस्याओं व मांगों के बारे एक सूची ज़रूर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि अब मामला हाई कमान के ध्यान में है और कल की बैठक में पंजाब मामलों के इंचार्ज श्रीमती आशा कुमारी भी उपस्थित थी, यह स्पष्ट किया जाता है कि पार्टी अपने संविधान के अनुसार इस मामले में फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि हालांकि ज़ीरा ने अपनी गलती मानते हुए बिना शर्त माफी मांग ली है परंतु अभी ज़ीरा का निलम्बन रद्द करने के बारे पार्टी ने कोई फैसला नहीं लिया है। दूसरी ओर पार्टी के उच्च सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रधान सहित पार्टी के सीनियर लीडरशिप को इस बात का संकेत मिला है कि विधायक ज़ीरा से सरकार के खिलाफ ऐसे बयानबाज़ी करवाने के पीछे किसी कांग्रेसी नेता का ही हाथ है, जिसके कारण पार्टी भी ज़ीरा का निलम्बन एकदम वापिस लेने के मूड में नहीं है।