अंतर्राष्ट्रीय सीमा को तकनीक के ज़रिए सील करेंगे : राजनाथ

फालाकाटा, (पश्चिम बंगाल), 2 फरवरी (भाषा): केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार बांग्लादेश से लगती पश्चिम बंगाल और असम की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को सील करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करेगी। श्री सिंह ने यहां अलीपुरद्वार ज़िले में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बांग्लादेशी अवैध ढंग से पश्चिम बंगाल में घुस रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने पश्चिम बंगाल सरकार से बांग्लादेश के साथ लगती सीमा को सील करने के लिए बाड़ लगाने के वास्ते ज़मीन मांगी थी लेकिन राज्य सरकार ने अभी ज़मीन नहीं दी है। श्री सिंह ने कहा,‘अब हमने बांग्लादेश से लगती दोनों अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली के ज़रिए सील करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।’ यह कदम घुसपैठ रोकने के साथ ही तस्करी को भी रोकेगा तथा पश्चिम बंगाल के जनसांख्यिकीय परिदृश्य बदलने के बीच देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा।