परफैक्ट 10 के साथ विंडीज ने इंग्लैंड से जीती सीरीज़

एंटीगुआ, 3 फरवरी (वार्ता) : तेज गेंदबाज केमर रोच और कप्तान जेसन होल्डर की शानदार गेंदबाजी के दम पर वैस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को दूसरी पारी में 132 रन पर ऑल आउट करने के बाद जीत हेतु जरूरी 17 रन केवल 2.1 ओवर में बनाकर 10 विकेट से दूसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही मेजबान विंडीज ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में 24 रन से अधिक नहीं बना सका और पूरी मेहमान टीम 42.1 ओवर में 132 रन ही बना सकी। वैस्टइंडीज को जीत के लिए अपनी दूसरी पारी में मात्र 17 रनों की जरुरत थी जोकि उसने बिना कोई विकेट खोए आसानी से हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 24 रन जोस बटलर ने बनाए। कप्तान जो रूट केवल सात रन ही बना सके। रोच और होल्ड ने 4-4 विकेट लिए, जबकि अलजारी जोसेफ ने 2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। इससे पहले इंग्लैंड को पहली पारी में 187 रन पर ढेर करने के बाद वैस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 306 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी। मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 119 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया और पूरी इंग्लिश टीम को 132 रन पर ही समेट दिया। केमर रोच ने पूरे मैच में कुल 8 विकेट लिए। सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट 9 से 13 फरवरी के बीच सेंट लूसिया में खेला जाएगा।