अमरीका में भारतीय नागरिक ने मानव तस्करी का दोष स्वीकारा

न्यूयार्क, 4 फरवरी (भाषा) : अमरीका में एक भारतीय व्यक्ति (60) ने एक खतरनाक अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी की साजिश में अपनी भूमिका के साथ ही लाभ के लिए भारत से करीब 400 व्यक्तियों को अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश में सहायता करने का दोष स्वीकार किया है। यादविंदर सिंह भाम्बा ने पिछले महीने प्यूर्टो रिको जिला मैजिस्ट्रेट न्यायाधीश सिविया कैरेनो कोल के समक्ष विदेशियों की तस्करी अमरीका में करने के षड्यंत्र का हिस्सा होना स्वीकार किया। सजा के ऐलान के लिए सुनवायी अप्रैल में किया जाना निर्धारित है। भाम्बा ने अर्जी में स्वीकार किया है कि 2013 से उसकी डोमिनिक गणराज्य, हैती, प्यूर्टो रिको, भारत और अन्यत्र से संचालित होने वाले एक मानव तस्करी षड्यंत्र में नेतृत्व की भूमिका थी। न्याय विभाग के आपराधिक डिवीजन के असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल ब्रायन बेंच्कोवस्की ने बताया कि षड्यंत्र के तहत भाम्बा ने करीब 400 लोगों की 2013 से 2015 के बीच गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में प्रवेश में निजी तौर पर सहायता की। विभाग ने बताया कि व्यक्तियों ने भारत से अमेरिका ले जाये जाने के लिए 30 हजार से 85 हजार अमरीका डालर का भुगतान किया और कम से कम 2013 से 2016 के बीच मानव तस्करी भाम्बा की आय का प्राथमिक स्रोत थी। भाम्बा को अगस्त 2017 में डोमिनिक गणराज्य से गिरफ्तार किया गया था।