धोखाधड़ी करने वाले भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने अपना गुनाह स्वीकारा

लंदन, 20 सितम्बर (भाषा): धोखाधड़ी करने वाले भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने लंदन की एक अदालत में करीब 227,000 पाउंड के क्रेडिट कार्ड घोटाले में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। स्काटलैंड यार्ड ने धोखाधड़ी रोधी अभियान के तहत एश्ले डोमिनिक सिंह को पूर्वी लंदन से गिरफ्तार किया था । पिछले हफ्ते मैट्रोपोलिटन पुलिस की धोखाधड़ी एवं साइबर अपराध टीम ऑपरेशन फाल्कन के अधिकारियों की अपील पर उस पर आरोप तय किया गया था। सिंह ने 2016 में मार्च और अक्तूबर के बीच कथित रुप से कई क्रेडिट कार्ड एवं मोबाइल फोन सिम चुराये थे ताकि वह लोगों के बैंक खातों पर नियंत्रण कायम कर ले। ऐसा करने के बाद उसने गहने, इलेक्ट्रोनिक्स जैसे महंगे सामान खरीदने के लिए 227,000 पाउंड का लेन-देन किया। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा कि वह 12 सितंबर को लंदन क्राउन कोर्ट में पेश हुआ और उसने विभिन्न आरोपों में अपना गुनाह कबूला। सिंह (34) को हिरासत में भेज दिया गया। उसे आठ अक्तूबर को पेश होना है।