राज्य की पहली फिश फीड मिल का उद्घाटन

अमृतसर, 11 फरवरी (अमन मैनी) : पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने नीली क्रांति स्कीम तहत स्थापित की गई पंजाब की पहली फिश फीड मिल का उद्घाटन सरकारी मछली पूंग फार्म राजासांसी में किया और एन.एफ.डी.बी. हैदराबाद द्वारा प्राप्त वित्तीय सहायता से मछली पालकों को 13 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे स्किल डिवैल्पमैंट ट्रेनिंग समारोह का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस फिश फीड मिल से मछली पालकों को बाजारों से सस्ती और गुणवत्ता भरपूर मछली के लिए खुराक मिल सकेगी। इस मौके पर स. सिद्धू ने कहा कि किसान सहायक धंधे अपना कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कृषि के साथ-साथ मछली पालन, पशु पालन, पोलट्री फार्म जैसे सहायक धंधे अपनाने की सलाह दी। सिद्धू द्वारा मछली पूंग फार्म का निरीक्षण भी किया गया और इस मौके मछली पालन विभाग के अधिकारियों द्वारा सिद्धू को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर मछली पालन विभाग के डायरैक्टर मदनमोहन ने बताया कि चल रहे तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प में मछली पालन के धंधे को और बढ़ाने के तरीके से चलाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।