महिला आयोग द्वारा आज स्टेट्स रिपोर्ट सौंपने के आदेश

चंडीगढ़, 11 फरवरी (बिक्रमजीत सिंह मान): मुल्लांपुर दाखा इलाके में 12 व्यक्तियों द्वारा एक लड़की के साथ दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पंजाब महिला आयोग द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। ‘अजीत समाचार’ के साथ बातचीत करते हुए पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीशा गुलाटी ने कहा कि पंजाब में ऐसा मामला सामने आने से चिंता और शर्मिंदगी का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य के पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता के साथ इस केस संबंधी बातचीत की है, जिस पर पुलिस प्रमुख ने कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा एस.एच.ओ. राजन परमिन्द्र को सामूहिक दुष्कर्म संबंधी कल 12 फरवरी को आयोग के चंडीगढ़ स्थित हैडक्वार्टर में पेश होकर स्टेट्स रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए गए हैं। चेयरपर्सन ने बताया कि उन्होंने डी.आई.जी. लुधियाना के साथ मामले संबंधी बात करके आरोपियों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर 14 फरवरी को जिस पीड़िता के साथ मुलाकात करेंगे, उसे पुलिस प्रशासन के साथ बैठक करके घटना बारे सारी जानकारी एकत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी घिनौनी व शर्मनाक घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई न की गई तो ऐसी आपराधिक मानसिकता वाले लोगों के हौसले बुलंद हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह वह राज्य के पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता के साथ बैठक करके ऐसा अपराधों को नकेल डालने संबंधी रणनीति बनाने के लिए चर्चा भी करेंगे।