कुर्सी को बल्ला मारने पर फिंच को लगी फटकार

मेलबोर्न, 18 फरवरी (वार्ता) : आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज आरोन फिंच को बिग बैश लीग के फाइनल मैच के दौरान रन आउट होने के बाद ड्रेसिंग रुम जाने के रास्ते में रखी कुर्सी को बल्ला मारने के चलते कड़ी फटकार लगी है। फिंच मैच के दौरान रन आउट हो गए थे जिसके बाद गुस्से में उन्होंने कुर्सी को बल्ला मार दिया। फिंच आउट होने के बाद जब ड्रेसिंग रुम में लौटे तो उन्होंने अपना गुस्सा ड्रेसिंग रुम जाने के रास्ते में रखी प्लास्टिक की कुर्सी पर दो बार बल्ला मारकर निकाल दिया। उनका यह कारनामा कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया। फिंच को क्रिकेट आस्ट्रेलिया के उपकरणों से संबंधित आचार संहिता के लेवल वन के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है लेकिन उनपर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है। फिंच ने कहा, ‘मैं आउट होने के बाद अपने गुस्से को शांत करने की कोशिश कर रहा था लेकिन फिर भी यह सब हो गया। मैं ज्यादा रन बनाना चाहता था लेकिन जल्द ही आउट हो गया।’ रेनेगेड्स के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने पुष्टि की है कि फिंच ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।