पुलवामा हमले के बाद सेना का सख़्त बयान - कश्मीर में जो भी बंदूक उठाऐगा, वह जीवित नहीं बचेगा

नई दिल्ली, 19 फरवरी - जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देश में गुस्से का माहौल है। इस बीच आज सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलि ने पुलवामा हमले पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तानी सेना का ही बच्चा है और पाकिस्तानी सेना का इस हमले में पूरा-पूरा हाथ है। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि घाटी में अगर आतंकी सरेंडर नहीं करते हैं तो वे सभी मारे जाएंगे। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त प्रेस वार्ता की और इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने सौ घंटे के भीतर घाटी से जैश-ए-मोहम्मद का खात्मा कर दिया है। अगर, कोई भी जो बंदूक उठाएगा, वह मारा जाएगा। सुरक्षाबलों ने कहा कि हमारी सरेंडर पॉलिसी काफी बेहतर है, इसलिए यही सही रास्ता होगा, जिनके बच्चे रास्ता भटक गए हैं।अगर कोई सरेंडर नहीं करता है तो हम बंदूक उठाने वाले को मार देंगे।