पुलवामा हमले पर न्यूजीलैंड की संसद में पास हुआ निंदा प्रस्ताव 

वेलिंग्टन, 20 फरवरी - न्यूजीलैंड की संसद ने सर्व समिति से बीती 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में सीआरपीएफ के काफ़िले पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा का प्रस्ताव पास कर दिया है। यह प्रस्ताव न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स की तरफ से पेश किया गया था। उल्लेखनीय है कि इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।