पुलवामा हमले को लेकर मुझे मोदी सरकार पर शक - परमजीत सरना

लुधियाना, 03 मई - (रुपेश) - लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एक सवाल के जवाब में परमजीत सरना ने कहा कि चार-चार इंटेलिजेंस एजेंसी होने के बावजूद आतंकी हमला होना और मांग के बावजूद सीआरपीएफ के जवानों को एअरलिफ्ट ना करने को लेकर उन्हें आशंका है कि कहीं यह हमला चुनावी फायदे के लिए तो नहीं करवाया गया। उन्होंने हाल ही में आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने संबंधी फैसले को अमेरिका, बरतानिया और चीन जैसे देशों की कामयाबी बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सुरक्षाबलों के नाम पर फायदा लेना जानते हैं। वह जीएसटी को लेकर भी केंद्र सरकार पर बरसे।