पुलवामा हमले का जवाब - भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार आतंकी कैंपों को किया ध्‍वस्‍त 

नई दिल्ली, 26 फरवरी - पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 के एक ग्रुप ने एलओसी के पार नियंत्रण रेखा के पास आतंकी कैंपों पर कार्रवाई की और उनके कैंप ध्‍वस्‍त कर दिए। इससे पहले भारत से तनाव के बीच पाकिस्‍तान ने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्‍लंघन किया है। भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि 1000 किलो के बम आतंकी कैंपों पर गिराए गए हैं।