पठानकोट एयरबेस व सिविल हवाई अड्डे की सुरक्षा चाक-चौबंद

पठानकोट, 27 फरवरी (संधू) : एयर स्ट्राइक हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमां पर तनाव भरे माहौल को देखते हुए सुरक्षा एजैंसियों की ओर से पठानकोट एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी किया गया है व इसके साथ ही पठानकोट सिविल हवाई अड्डे पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा प्रबन्धों को ओर पुख्ता किया गया है। पठानकोट सिविल हवाई अड्डे से दिल्ली से पठानकोट व पठानकोट से दिल्ली सप्ताह में 3 दिन सोमवार, मंगलवार व वीरवार को उड़ानें आती व जाती हैं। पठानकोट सिविल हवाई अड्डे के सूत्रो से मिली जानकारी मुताबिक 28 फरवरी दिन वीरवार को आम की तरह दिल्ली से पठानकोट व पठानकोट से दिल्ली हवाई उड़ानें जारी रहेंगी। जानकारी मुताबिक उड़ाने रद्द करने संबन्धी कोई भी लिखित तौर पर सूचना पठानकोट हवाई अड्डे के अधिकारियो को प्राप्त नहीं हुई। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी तनाव को देखते हुए माननीय डिप्टी कमिश्नर पठानकोट रामवीर के आदेशों पर स्वास्थय विभाग के डाकटरों, नर्सो व अन्य कर्मचारियो की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं व डिप्टी कमिश्नर की ओर से आदेश जारी किए गए है कि हालातो को मुख्य रखते हुए एमरजैंसी सेवाओ का इन्तजाम किया जाए।