जापान की काने तनाका ‘सबसे बुज़ुर्ग’ के गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित

तोक्यो, 9 मार्च (एपी) : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने 116 साल की जापानी महिला को विश्व के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के खिताब से नवाजा है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शनिवार को एक समारोह में काने तनाका के नाम इस रिकॉर्ड को आधिकारिक रूप से मान्यता दी। समारोह का आयोजन दक्षिण पश्चिम जापान के फकुओका में एक नर्सिंग होम में किया गया जहां वह रहती हैं। जश्न मनाने के लिए उनका परिवार एवं मेयर भी मौजूद थे। तनाका का जन्म दो जनवरी, 1903 में हुआ था और वह अपने मां-बाप के आठ बच्चों में से सातवें नंबर की संतान हैं। उन्होंने 1922 में हिदेओ तनाका से शादी की थी और उनके चार बच्चे है। उन्होंने एक बच्चे को गोद भी लिया था।