मनजीत सिंह ने किया ममता बनर्जी से पंजाब के दौरे पर आने का आह्वान

चंडीगढ़, 9 मार्च (अ.स.): टी.एम.सी. पंजाब के कन्वीनर मनजीत सिंह ने आज कोलकाता में अपनी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान व पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात की और उनको 23 मार्च को पंजाब आने को कहा। ताकि वह अमृतसर आकर श्री हरमंदिर साहिब शीश झुका सकें और शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां आ कर श्रद्धांजलि भेंट कर सकें। कोलकाता से टैलीफोन पर ‘अजीत समाचार’ के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि ज़िला रोपड़ के चंद कुमार नाम के एक कांग्रेसी नेता अपने साथियों सहित तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं, जिसकी उन्होंने ममता बनर्जी केसाथ मुलाकात भी कराई। इस अवसर पर टी.एम.सी. के पंजाब बारे इंचार्ज विधायक अर्जन सिंह भी मौजूद थे। मनजीत सिंह ने दावा किया कि ममता बनर्जी लोकसभा की आने वाली चुनावों में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस व मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी सहत सभी पार्टियों का साझा फ्रंट बनाने के लिए सरगर्म हैं। उन्होंने कहा कि टी.एम.सी. चुनाव कमिशन से मान्यता प्राप्त पार्ट है और वह पंजाब स लोकसभा की सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी, जिनके बारे ममता बनर्जी को बता दिया गया है।