अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने पर जत्थेबंदियों ने नायब तहसीलदार को सौंपा मांग-पत्र 

जैतों,12 मार्च - (गुरचरण सिंह गाबड़िया, निजी पत्र प्रेरक) - जैतों के सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के रोष के तौर पर भारतीय किसान यूनियन एकता (सिद्धूपुर), नौजवान वेलफेयर सोसायटी जैतों और समाजसेवी संस्थाओं के नेताओं की बैठक हुई और फैसला लिया गया कि जिले के डिप्टी कमिश्नर के नाम पर एक मांग-पत्र स्थानीय एसडीएम के द्वारा भेजा जाये। जिसमें अस्पताल की सारी स्थिति से अवगत करवाया जाये। जत्थेबंदियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम जैतों के दफ्तर पहुंचा, परन्तु एसडीएम के न मिलने पर प्रतिनिधिमंडल ने नायब तहसीलदार लखवीर सिंह को जिले के डिप्टी कमिश्नर के नाम पर मांग-पत्र सौंपा। भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के ब्लॉक प्रधान नछत्तर सिंह ने बताया है कि सिविल अस्पताल जैतों में प्राथमिक सुविधाओं और अन्य जरुरी स्टाफ की पूर्ति के लिए मांग-पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी आपातकाल की स्थिति में स्टाफ की कमी के कारण घायलों को गुरू गोबिन्द सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में रैफर किया जाता है जिस कारण घायल व्यक्ति की जान को खतरा होने के साथ-साथ उसके वारिसों को भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि जो सुविधाएं लोगों को यहां मिलना चाहिए, वह नहीं मिलती। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लोगों को फरीदकोट, बठिंडा आदि शहर में जाना पड़ता है।