सद्गुरु जग्गी वासुदेव की दिल्ली के अस्पताल में हुई इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी 

नई दिल्ली, 20 मार्च- आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव की दिल्ली के अस्पताल में ब्रेन सर्जरी हुई है। बताया गया कि वासुदेव के मस्तिष्क में भारी सूजन और रक्तस्राव की समस्या थी, जिसके बाद उनकी ब्रेन सर्जरी कराई गई। जग्गी वासुदेव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके इस संबंध में जानकारी दी गई। पोस्ट के माध्यम से कहा गया कि पिछले चार हफ्तों से सद्गुरु गंभीर सिरदर्द को नज़रअंदाज कर रहे थे और खुद को लगातार अपने कठिन कार्यक्रम में व्यस्त कर रहे थे। 15 मार्च को पता चला कि मस्तिष्क में भारी रक्तस्राव हो रहा है। इसके बाद उन्हें 17 मार्च को अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उनके मस्तिष्क में जानलेवा सूजन है। सर्जरी के बाद सद्गुरु के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी ने कहा कि जिस प्रकार का सुधार हम देख रहे हैं, वह हमारी उम्मीद से परे है। वह अब बेहद ठीक हैं। उनके सभी मस्तिष्क, शरीर और महत्वपूर्ण पैरामीटर सामान्य हैं और वह लगातार प्रगति कर रहे हैं।