वेनेजुएला से अपने सभी राजनयिक कर्मचारियों को वापस बुलाएगा अमरीका 


वाशिंगटन, 12 मार्च (एजैंसी) : अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने सोमवार को कहा कि वेनेजुएला में हालात खराब होने की वजह से काराकस स्थित अपने दूतावास से अमरीका अपने शेष राजनयिक कर्मचारियों को वापस बुलाएगा। दोनों देशों के बीच पहले से ही बेहद खराब चल रहे रिश्तों में अमरीका के इस कदम से मौजूदा स्थिति और भी बिगड़ सकती है। ट्रंप यह कह चुके हैं कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से अपदस्थ करने के लिए सैन्य हस्तक्षेप के अलावा अब कोई विकल्प नहीं है। तेल समृद्ध देश वेनेजुएला की आर्थिक स्थिति चरमराई हुई है लेकिन इसे रूस और चीन से समर्थन मिल रहा है। अमरीका ने पहले से ही वेनेजुएला के तेल निर्यात को बुरी तरह प्रभावित करने के लिए प्रतिबंध लगा रखे हैं।