वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस पर ड्रोन से हमला, बाल-बाल बचे

कराकस, 05 अगस्त - वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर ड्रोन से हमला किया गया। जिसमें वो बाल-बाल बच गए, हालांकि हमले में 7 जवानों के घायल होने की खबर है। ये हमला राष्ट्रपति के लाइव टीवी स्पीच के दौरान हुआ। वो मादुरो राजधानी कराकस में सैंकड़ो सिपाहियों के सामने भाषण दे रहे थे, तभी उनके पास विस्फोटक भरे ड्रोन गिरे। वेनेजुएला के सूचना मंत्री जॉर्ज रोड्रिग्ज ने इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति इस हमले में बच गए हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि इस हमले में को‍लंबिया के कुछ गुटों का हाथ है। साथ ही, कोलंबियाई राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए। उल्लेखनीय है कि बीते मई में ही वेनेजुएला में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें निकोलस मादुरो ने जीत हासिल की थी। हालांकि मादुरो पर चुनाव में धांधली करने का भी आरोप लगाया था।