विश्व कप में खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता : आईसीसी

नई दिल्ली, 18 मार्च (वार्ता) : न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित दो मस्जिदों पर हुये चरमपंथी हमले की घटना के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पष्ट किया है कि खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुरक्षा वैश्विक संस्था के लिये सर्वाेपरि है और आगामी विश्वकप में भी इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। क्राइस्टचर्च में हाल में हुये चरमपंथी हमले में 49 लोग मारे गये थे और इस हादसे में बंगलोदशी टीम भी बाल बाल बच गयी जिसके बाद उनका न्यूजीलैंड क्रिकेट दौरा रद्द कर दिया गया था। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्वकप के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर आश्वस्त किया। रिचर्डसन ने कहा,‘‘हमने हमेशा ही इस बात पर ध्यान दिया है कि सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए, न केवल खिलाड़ियों बल्कि मीडिया, प्रशंसकों और हर कोई जो आईसीसी टूर्नामैंट का हिस्सा बनता है उसकी सुरक्षा बरकरार रहे। यदि कुछ वर्ष पहले इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी को याद करें तो वहां कुछ ही घटनाएं हुयी थीं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सुरक्षा को लेकर परेशान होना चाहिये।