बीबी खालड़ा चुनाव मैदान से हट जाएं : वल्टोहा

चंडीगढ़, 5 अप्रैल (विशेष प्रतिनिधि): ज़िला अकाली जत्था तरनतारन के अध्यक्ष व शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता विरसा सिंह वल्टोहा ने विचार व्यक्त किया है कि पंजाब एकता पार्टी की टिकट पर बीबी परमजीत कौर खालड़ा को खडूर साहिब क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, जिसे अभी तक चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह भी अलाट नहीं किया। दूसरा उन्हें चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान उस सुखपाल सिंह खैहरा ने किया है जो उस समय कांग्रेस के विधायक थे जबकि कांग्रेस सरकार ने बीबी खालड़ा के पति जसवंत सिंह खालड़ा को रोते, बिलखते मानवता के जुर्म में ‘ढेर’ कर दिया था। वल्टोहा ने कहा कि यदि बीबी खालड़ा ने चुनाव लड़ना ही था तो उन्हें किसी पंथक पार्टी का मंच चुनना चाहिए था। 

#वल्टोहा