न्यूयॉर्क पुलिस ने फ्रांस के राष्ट्रपति की रोकी कार, मैक्रों ने ट्रंप को किया फोन
न्यूयॉर्क, 23 सितंबर - अमेरिका के न्यूयॉर्क में आज एक दिलचस्प वाकया हुआ है। जहां बीच रास्ते पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की गाड़ी को पुलिस ने रोक दिया, जिसपर फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने सीधे डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर दिया। दरअसल, न्यूयॉर्क में इस बार 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का आयोजन हो रहा है, जहां लगभग 200 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, सरकार प्रमुख, मंत्री और हजारों डिप्लोमैट्स शामिल हो रहे हैं। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक दिलचस्प वाकया फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ हुआ।
दरअलस, डोनाल्ड ट्रंप के काफिले की वजह से न्यूयॉर्क की एक सड़क को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का आधिकारिक वाहन रोक दिया गया। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद मैक्रों खुद गाड़ी से उतरे और हंसते हुए डोनाल्ड ट्रंप को फोन करके रास्ते को खोलने की गुजारिश की। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हंसी मजाक वाली बातचीत हुई।