अमेरिका की मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल देशों की सूची में भारत सहित 23 देशों के नाम
वाशिंगटन, 18 सितंबर- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन में शामिल देशों की सूची में 23 देशों को शामिल किया है। इन देशों में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, कोलंबिया, बोलीविया और वेनेजुएला आदि शामिल हैं।
सोमवार को अमेरिकी कांग्रेस को सौंपी गई 'राष्ट्रपति निर्धारण रिपोर्ट' में ट्रंप ने कहा कि इन देशों में अवैध मादक पदार्थों का उत्पादन और तस्करी अमेरिका और उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा है।
ट्रंप ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी, खासकर फेंटेनाइल जैसी घातक दवाओं की तस्करी ने अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल पैदा कर दिया है। यह एक जन स्वास्थ्य संकट पैदा कर रहा है और 18 से 44 वर्ष की आयु के अमेरिकियों में मृत्यु का प्रमुख कारण है।
ट्रंप ने कहा कि चीन फेंटेनाइल जैसी खतरनाक दवाओं के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले रसायनों का सबसे बड़ा स्रोत है। वह मेथामफेटामाइन जैसी अन्य दवाओं को भी बढ़ावा दे रहा है। ट्रंप ने चीन से इन रसायनों को रोकने और मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान, बोलीविया, म्यांमार, कोलंबिया और वेनेज़ुएला जैसे देश नशीले पदार्थों के ख़िलाफ़ प्रभावी कार्रवाई करने में पूरी तरह विफल रहे हैं। इन देशों से नशीले पदार्थों पर नियंत्रण के और कड़े उपाय करने का आग्रह किया गया है।
हालांकि, विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी देश को इस सूची में शामिल करने का मतलब यह नहीं है कि उसकी सरकार नशीले पदार्थों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं कर रही है।