राहुल गांधी आज करेंगे विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली, 18 सितंबर- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान उनके चुनावी धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर कुछ अहम बातें कहने की संभावना है। 1 सितंबर को पटना में अपने मतदाता अधिकार मार्च के समापन समारोह में राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी पार्टी जल्द ही वोट चोरी पर हाइड्रोजन बम फोड़ेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का सामना नहीं कर पाएंगे।

बुधवार शाम कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि 17 सितंबर को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सुबह 10 बजे इंदिरा भवन सभागार में एक विशेष प्रेस वार्ता करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि राहुल गांधी किस मुद्दे पर बोलेंगे।

#राहुल गांधी आज करेंगे विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस