कटड़ा में शारदीय नवरात्रि का उल्लास, माता वैष्णो देवी के दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

कटड़ा (जम्मू-कश्मीर), 23 सितम्बर - शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, पटना और सूरत जैसे शहरों से आए भक्तों ने दर्शन कर अपनी आस्था और खुशी व्यक्त की। पूरा कटरा "जय माता दी" और "सच्चे दरबार की जय" के नारों से गूंजता रहा। भक्तों ने मंदिर परिसर की सुंदर सजावट और प्रशासन की बेहतरीन व्यवस्था की सराहना की। स्वागत कक्ष से लेकर मंदिर तक की यात्रा श्रद्धा और विश्वास से भरी रही। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि माता ने उनकी मनोकामनाएं पूरी की हैं। स्थानीय प्रशासन और सहायक कर्मचारियों का सहयोग यात्रियों के अनुभव को और भी स्मरणीय बना रहा।

#कटड़ा
# शारदीय नवरात्रि
# माता वैष्णो देवी
# श्रद्धालुओं