सुरिंदर चौधरी ने बहाली कार्य की समीक्षा के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का किया दौरा 

उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), 19 सितंबर - जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने बहाली कार्य की समीक्षा के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का दौरा किया।
उन्होंने कहा, "इस बार जितना नुकसान हुआ है वो हमने कभी सोचा नहीं था...यहां मैं अभी खड़ा हूं मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां पर इतना बड़ा भूस्खलन होगा। राष्ट्रीय प्राधिकरण ने अच्छा काम किया। मैं इनको शाबाशी दूंगा कि इन्होंने पूरा रोड खोल दिया है कही थोड़ा  बहुत नहीं खुल पाया है लेकिन इन्होंने पूरी कोशिश की है। इन्होंने बहुत मेहनत की हैं। मैं इनके टीम को बधाई दूंगा। मुख्यमंत्री भी यहां आए थे उन्होंने भी यहां का दौरा किया। सरकार अपनी जिम्मेदारी जानती है सरकार कोशिश कर रही है कि इस सड़क को पूरी तरह से खोला जाए। 

#सुरिंदर चौधरी
# जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग