DPS द्वारका सहित दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, मची अफरा-तफर
नई दिल्ली, 20 सितंबर - दिल्ली में एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। महरौली के एक सरकारी स्कूल, DPS द्वारका समेत अब तक 3 स्कूलों में बम की धमकी के मेल मिला । जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और जांच में जुट गई ।
लगातार मिल रही फर्जी धमकियों ने बढ़ाई चिंता
पिछले कई महीनों से दिल्ली के स्कूलों को बम की फर्जी धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। कुछ दिनों के अंतराल पर मेल या कॉल के माध्यम से धमकियां भेजी जा रही हैं, जिससे छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। हर बार स्कूलों को खाली कराया जाता है, जिससे न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि अभिभावकों और स्टाफ के मन में भी डर बना हुआ है।
#DPS