गुरुग्राम, हरियाणा एमएनआर बिल्डमार्क के ऑफिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की


नई दिल्ली, 19 सितंबर - गुरुग्राम, हरियाणा: सेक्टर 45 स्थित MNR बिल्डमार्क बिल्डिंग पर कल रात गोलीबारी हुई। गुरुग्राम के सेक्टर 45 में प्रॉपर्टी डीलिंग कंपनी एमएनआर बिल्डमार्क के ऑफिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे इलाके में दहशत फैल गई। लगभग 25-30 राउंड गोलियां चलाई गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ऑफिस के शीशे व गाड़ियों पर गोलियों के निशान मिले हैं। शुरुआती जांच में रंगदारी का मामला सामने आ रहा है और विदेश में बैठे गैंगस्टर पर शक है। एमएनआर बिल्डमार्क एलएलपी एक सक्रिय सीमित देयता भागीदारी कंपनी है जिसकी स्थापना 12 अप्रैल 2019 को गुड़गांव, हरियाणा, भारत में हुई थी।पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार रात करीब 9:20 बजे की है. पांच नकाबपोश बदमाश ऑफिस का मुख्य गेट फांदकर अंदर घुसे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

#गुरुग्राम
# हरियाणा