घग्गर में आने वाले गंदे पानी के खिलाफ आज की जायेगी आवाज बुलंद 

संगरूर, 30 जून - (धीरज पशोरिया) - कई शहरों के सीवरेज और प्रदेश की कई औद्योगिक इकाईयों के जहरीले पानी को घग्गर दरिया में आने से रोकने के लिए नरोआ पंजाब मंच की टीम रविवार को खनौरी में घग्गर और भाखड़ा पुल पर पहुंचकर आवाज बुलंद करेगी। नरोआ पंजाब मंच के प्रदेश कन्वीनर गुरप्रीत सिंह, डा.अमरजीत सिंह मान, बलदेव सिंह गोसल, करनैल सिंह आदि ने बताया कि संगरूर जिले के कस्बा खनौरी से मुनक के पास से गुजरते घग्गर में हिमाचल, पंजाब और आगे जाकर हरियाणा के अनेकों शहरों का सीवरेज और औद्योगिक इकाईयों का गंदा और जहरीला पानी इसमें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल स्वयं कह रहा है कि घग्गर के 500 मीटर के घेरे में न तो पानी पीने योग्य है और न ही यह इलाका रहने के योग्य है। सरकार अपनी तरफ से चेतावनी बोर्ड लगाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही हैं। जबकि जरूरत इस बात की है कि हर शहर और औद्योगिक इकाई अपने अवशेषों को ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा शुद्ध करें।