स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन पलटी
लोपोके, 11 अक्तूबर - (गुरविन्दर सिंह कलसी) - जिला अमृतसर के कस्बा लोपोके में एक प्राईवेट स्कूल की वैन प्रीत नगर रोड की ओर जाते हुए तंग रास्ते के कारण पलट गई। इस हादसे में वैन सवार बच्चों को मामूली चोटें लगीं हैं।