पंजाब में सरकारों का नहीं, गैंग्स्टरों का राज - हरपाल सिंह चीमा

मोगा, 24 दिसंबर - (गुरतेज बब्बी) - शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से पंजाब सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए धरनों का सिलसिला जारी है। वहीं आज सुखबीर सिंह बादल की तरफ से मोगा में डिप्टी कमिशनर के दफ्तर के सामने धरना लगाया जाना था तो दूसरी तरफ विपक्ष और 'आप' नेता हरपाल सिंह चीमा ने भी कांग्रेस और अकाली दल के विरुद्ध अपना मोर्चा खोल दिया है। इस संबंधी मोगा में आज एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकारों का नहीं, बल्कि गैंग्स्टरों का राज है और यह गैंगस्टर बादल सरकार के समय पर ही पैदा हुए थे और कांग्रेस सरकार के समय यह और अधिक बढ़ रहे हैं। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में हर तरह का माफिया सक्रिय है और पंजाब की जनता का आम पैसा कॉर्पोरेट घराने पर चल रहे माफिया ही खा रहे हैं परन्तु दूसरी तरफ जहां हमारे नौजवान नशों के दलदल में धंसकर मौत के मुंह में जा रहे है, वहीं पंजाब का किसान बुरी तरह आर्थिक पक्ष से डगमगा गया है और आये दिन आत्महत्या के रास्ते पर जा रहे है। उन्होंने कहा कि बादल और कैप्टन अमरिन्दर सिंह एक ही सिक्को के दो पहलू हैं और सुखबीर सिंह बादल द्वारा लगाए जा रहे धरने केवल एक नाटक हैं।