मसूद अजहर का रिश्तेदार फौजी भाई मुठभेड़ के दौरान ढेर, पुलवामा हमले में था शामिल 

अमृतसर, 03 जून - (सुरिन्दर कोछड़) - जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कंगन इलाके में आज सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर और आईईडी बनाने में माहिर अब्दुल रहमान उर्फ फौजी /फौजी बाबा भाई समेत तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि अब्दुल रहमान पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला था और वह साल 2017 से दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय था। उन्होंने बताया कि अब्दुल रहमान जैश के सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार था और उसने ही फरवरी 2019 में पुलवामा हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी में आईईडी को लगाया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके इलावा पिछले दिनों पुलवामा में जिस कार बम की साजिश को असफल किया गया था, उसका मास्टरमाइंड भी फौजी भाई को बताया जा रहा है। आईजी विजय कुमार के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान मारे गए बाकी दोनों आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।