बिहारः नवादा में दलित टोला में आगजनी मामला: मुफस्सिल थाना अध्यक्ष लाइन हाजिर

नवादा (बिहार), 20 सितम्बर - बिहार के नवादा ज़िले में 34 घरों में आगजनी की घटना, जिनमें से ज्यादातर अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) समुदायों के लोगों के थे, दो दिन बाद राज्य सरकार ने शुक्रवार को मुफस्सिल थाना के प्रभारी (एसएचओ) को ‘खुफिया जानकारी जुटाने’ में कथित विफलता के लिए लाइन हाजिर कर दिया। नवादा ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मांझी टोला में बुधवार शाम करीब 7.15 बजे लोगों के एक समूह ने 34 घरों में आग लगा दी थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नंदू पासवान सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में 15 गिरफ्तार आरोपियों सहित 28 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।