भारत और अमेरिका को करीब लाने में USISPF का अहम रोल


नई दिल्ली, 03 सितंबर   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-अमेरिका संबंधों पर हो रहे शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी USISP फोरम को संबोधित कर रहे हैं. यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISP) एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो भारत और अमेरिका की साझेदारी के लिए काम करता है. कोरोना संकट काल में आर्थिक और सामरिक क्षेत्र में दोनों देश लगातार आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री का संबोधन काफी मायने रखता है.