किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार द्वारा गन्ना किसानों को चीनी बरामदगी पर सब्सिडी देने का ऐलान

नई दिल्ली,16 दिसंबर - नए कृषि कानूनों के विरुद्ध जारी किसान आंदोलन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में लिए गए फैसलों के बारे पत्रकारों को जानकारी देते केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सरकार ने 60 लाख चीनी निर्यात करने का फैसला लिया है और इस पर सब्सिडी सीधी किसानों के खातों में जायेगी। जावड़ेकर ने कहा कि इस साल चीनी का उत्पादन 310 लाख टन होगा और देश की खपत 260 लाख टन है। चीनी की कीमत कम होने के कारण किसान और उद्योग संकट में हैं। इसको मात देने के लिए 60 लाख टन चीनी निर्यात की जायेगी और बरामदगी को सब्सिडी देने का फैसला किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि सरकार के इस फैसले के साथ पांच करोड़ किसानों और पांच लाख मज़दूरों को सीधा लाभ होगा। जावड़ेकर ने कहा कि 3500 करोड़ रुपए सब्सिडी, प्रत्यक्ष बरामदगी मूल्य 18000 करोड़ रुपए किसानों के खातों में जाएंगे। इसके इलावा घोषित सब्सिडी के 5361 करोड़ रुपए एक सप्ताह में किसानों के खातों में जमा कर दिए जाएंगे।