लुधियाना में पांच अध्यापकों समेत 134 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव 

लुधियाना, 02 मार्च - {सलेमपुरी} - लुधियाना में कोरोना वायरस का प्रभाव घटने की बजाय दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिस कारण कोरोना को लेकर समाज में डर का माहौल पैदा हो रहा है। जिला स्वास्थ्य प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना में लैब जांच के दौरान पांच अध्यापकों समेत 134 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पीड़ितों में 115 मरीज जिला लुधियाना और 19 मरीज बाहर के जिलों और राज्यों के साथ संबंधित हैं। लुधियाना में इलाज करवा रहे संगरूर जिले के साथ संबंधित एक मरीज की मौत भी हो गई है।