लुधियाना में फैक्ट्री के शेड और इमारत की दीवार गिरी, कईं लोगों के दबे होने की आशंका
लुधियाना, 05 अप्रैल - लुधियाना के ढाबा रोड पर एक फैक्ट्री के शेड और साथ वाली इमारत की दीवार गिरने से मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। जिनको निकालने और बचाव कार्यों के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के इलावा दमकल विभाग की टीमों ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।
#लुधियाना
# फैक्ट्री के शेड
# इमारत
#दीवार गिरी
# कईं लोगों
# दबे
# आशंका