कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कंदनूर में किया मतदान 

चेन्नई, 06 अप्रैल - वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तमिलनाडु के कंदनूर में स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि "हमारा धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन एक शानदार जीत के लिए तैयार है क्योंकि तमिलनाडु के लोग एक बदलाव चाहते हैं।'

#कांग्रेस नेता
#पी. चिदंबरम
#कंदनूर
# मतदान