आरबीआई: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली, 07 अप्रैल - भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज यानी 7 अप्रैल 2021 को खत्‍म हो गई। 5 अप्रैल से शुरू हुई इस बैठक पर आज RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने फाइनल घोषणा कर दी है। आरबीआई ने मौद्रिक नीति पाॅलिसी में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। RBI ने रेपो रेट को स्टेबल रखा है. यह पहले की तरह 4% पर बरकरार है. वर्तमान में RBI का रेपो रेट 4% है जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.5% है. बता दें कि नए वित्त वर्ष की यह पहली MPC बैठक रही। RBI गवर्नर इस पर दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।