मोगा: मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत
मोगा, 04 मई - (गुरतेज सिंह बब्बी) - आज मोगा शहर के राम गंज मंडी में एक पुराने मकान की छत गिरने से महिला चरणजीत कौर और उसकी 17 वर्षीय बेटी किरणदीप कौर की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक बेटी सुखदीप कौर बाल-बाल बच गई।
#मोगा
# मकान की छत
# गिरने
# मां-बेटी
# मौत